
बिहार ब्रेकिंग

पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह कम नहीं हो रहा है। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अपने पद से इस्तीफा फिर सिद्धू और कांग्रेस शीर्ष नेताओं के बीच खटपट और अब कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा। मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया है। इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी नई पार्टी के नाम का भी एलान कर दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपने ट्वीट में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लिखा कि मैंने अपनी इस्तीफे के कारणों समेत अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया है। हमारी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस है जिसका अप्रूवल अभी चुनाव आयोग से मिलना बाकी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में अपने इस्तीफे की कॉपी भी शेयर की है।