
बिहार ब्रेकिंग

मतगणना के बाद अब इसके रुझान भी आने शुरू हो चुके हैं और कुछ ही देर में इसका परिणाम भी आ जायेगा। अब तक के रुझान के अनुसार दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू आगे चल रही है तो वहीं मुंगेर के तारापुर से राजद उम्मीदवार। कुशेश्वरस्थान में बीस राउंड के गिनती के बाद जदयू 11815 वोटों से आगे है तो बारहवीं चरण के गिनती के बाद तारापुर में राजद 3719 वोटों से आगे है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कुशेश्वरस्थान से जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को अब तक 54224 वोट मिला है तो राजद के प्रत्याशी 42409 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4759 वोट मिला है। वहीं तारापुर में जदयू प्रत्याशी को 31888 वोट, राजद प्रत्याशी को 33507 और कांग्रेस प्रत्याशी को 1057 वोट ही मिला है। हालांकि अभी गिनती जारी है इसलिए जीत हार का दावा नहीं किया जा सकता है लेकिन ताजा रुझानों से जहां जदयू खेमा एक सीट खोती हुई नजर आ रही है तो राजद को एक सीट की बढ़त मिलती नजर आ रही है।