
बिहार डेस्कः भारत बंद को लेकर बिहार में बवाल अभी जारी है। बवाल की यह आग बिहार की सड़कों से होते हुए राजनीति के गलियारों तक पहुंच चुकी है। बंद को लेकर जो बयान सामने आ रहे हैं उससे गरमा गयी है बिहार की राजनीति, उससे उपजा है सियासी बबाल। तेजस्वी यादव ने जब पप्पू यादव पर हमला बोला तो पलटवार पप्पू यादव की ओर से भी सामने आ गया। पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिना संघर्ष के नेता बने हैं लालू ने अपने बेटों को जबरदस्ती नेता बनवा दिया और नीतीश कुमार ने अपनी कृपा से उपमुख्यमंत्री बना दिया। जो लोग राज्य और देश संभालने की बात कर रहे हैं उनसे घर नहीं संभल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत बंद था। हमारे रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन विचार एक हैं। जनता के मुश्किलों के लिए विचारों के आधार पर हमें एकसाथ खड़ा होना चाहिए।
क्या कहा था तेजस्वी यादव ने

तेजस्वी यादव ने उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भारत बंद के समर्थन में पटना के आयकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पाई. इसके साथ ही तेजस्वी ने सांसद पप्पू यादव पर भी हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि बंद के दौरान सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा बसों और कारों के सीसे तोड़ेने के हरकत को साजिश करार दिया. पप्पू यादव असल में बीजेपी के एजेंट हैं. वे भारत बंद को बदनाम करने के लिए इसमें शामिल हुए.