
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है जिसका तीन चरण का मतदान और मतगणना भी समाप्त हो चुका है। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वर्चस्व की लड़ाई पूरे बिहार में चल रहा है जिसमें कुछ जगहों पर यह वर्चस्व की लड़ाई हिंसात्मक भी हो रही है। अभी ताजा मामला है पटना जिले के बिहटा का जहां दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जम कर गोलियां और रोड़े चलाई गई। मामला पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के मुशेपुर पंचायत का है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान मुखिया शोभा देवी के पति शैलेश कुमार और मुखिया प्रत्याशी आशा देवी के पति हरेंद्र राय के बीच चुनावी वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर शैलेश कुमार अपने गुट के लोगों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान हरेंद्र राय के पास पहुंचे और मारपीट करने लगे। यहां तक वर्तमान मुखिया पति शैलेश कुमार हरेन्द्र राय के ऊपर कई राउंड फायरिंग भी की जिसमें वो बच गए। फायरिंग के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और बीच-बचाव करने पहुंच गए जिसमें शैलेश कुमार के लोगों के द्वारा रोड़ेबाजी की गई जिसमे गांव के कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस गोलीबारी मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आई है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए बिहटा पुलिस गांव में कैंप कर रही है। वही फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुटी हुई। हालांकि पुलिस को मौके से गोलीबारी का कोई सबूत नहीं मिला है और ना ही खोखा बरामद हुआ है। लेकिन गांव के लोग साफ तौर पर कह रहे हैं कि कई राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले पर बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में हुए नौबतपुर प्रखंड के 19 पंचायतों का मतगणना बिहटा में चल रहा था।