
बिहार डेस्क-पटना

लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने दावा किया है कि भारत बंद पूर्णत: सफल रहा आज बिहार की जनता कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ स्वतः बंद के समर्थन में घरों से नही निकले। उन्होंने ने कहा कि आज डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, के बढ़ते दाम के चलते आम जनता के घरेलू बजट बिगड़ रहा है जनता मजबूर है बेहाल है लोकतांत्रिक जनता दल भारत बंद के समर्थन में प्रदेश कार्यालय से निकल इनकम टैक्स चौराहा होते हुये डाकबंगला चौराहा तक बन्द में जुलूस निकाला।
इस जुलूस में लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व स्पीकर बिहार विधान सभा उदय नरायण चौधरी, संतोष कुशवाहा प्रदेश प्रवक्ता सह अध्यक्ष लोकतांत्रिक युवा जनता दल, डॉ रंजन कुमार शंकर कुशवाहा, मनीष कुमार, उमेश मांझी, बी.एन.सिंह, बिदेश्वरी सिंह, गौरभ लाभ, कौशल कुमार, कृति सिंह राजेश पटेल, उपेंद्र भारती, मुकेश कुमार, चंदू देवी, मिथलेश कुमार, बिनोद कुमार, राजीव कुशवाहा, आमोद पटेल, बिनोद कुशवाहा, रणधीर कुशवाहा भाग लिये।