
बिहार ब्रेकिंग

जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व बेगूसराय से सीपीआई के पूर्व प्रत्याशी एवं गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में दोनों को राहुल गांधी सदस्यता दिलाएंगे और फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों की मानें तो आज दोपहर बाद करीब 3 बजे कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे और उसके बाद फिर प्रेस कांफ्रेंस किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की सदस्यता लेने से पहले कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी मंगलवार दोपहर आईटीओ के पास स्थित शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाएंगे। बहरहाल, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कन्हैया सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेंगे उन्हें पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भी मैदान में उतार सकती है। बताया जा रहा है राहुल गांधी से पहले कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी।