
बिहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से चक्रवात का साया मंडरा रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड और बिहार पर भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी में मौसम विभाग ने राज्यो को अलर्ट रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात शक्तिशाली है और इसका असर बिहार झारखंड समेत अन्य राज्यों पर भी पड़ सकता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
खबर के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तरी आंध्रप्रदेश और उससे सटे दक्षिणी ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार-झारखंड के कुछ इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल सकता हैं। बंगाल की खाड़ी में उठने वाला इस चक्रवाती तूफान गुलाब का असर रविवार तक दिखेगा। इसके बाद सोमवार से गुलाब चक्रवात का असर कम हो जायेगा।