
बिहार ब्रेकिंग

सुरक्षा कारणों से विगत दिनों पाकिस्तान के रावलपिंडी में पाकिस्तान न्यूजीलैंड एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ठीक 20 मिनट पहले न्यूजीलैंड की टीम ने मैदान में उतरने से मना कर दिया और अपने देश वापस चली गई। न्यूजीलैंड की इस हरकत की वजह मैच से ठीक पहले स्टेडियम के नजदीक हुआ उपद्रव है। न्यूजीलैंड के इस कदम से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकदम से तिलमिलाया हुआ है और अब उसने जिद ठानी है कि पाकिस्तान अब घरेलु सीरीज पहले पाकिस्तान में ही खेलेगी। उन्होंने आगे कहा, “पीसीबी ये मामला आईसीसी के सामने रखेगा और न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसमें शामिल करेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पीसीबी को दोनों पक्ष की बातें सुनने पर भरोसा करता है। खुद फैसले लेना और उनका खंडन करना अन्याय है। मैं बस कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर कोई मसले नहीं हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाली टूर्नामेंट के लिए महिला और पुरुष इंग्लैंड की टीम ने भी पाकिस्तान दौरे से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मना कर दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस खबर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा एकदम से भावुक हो गए हैं और उन्होंने ट्वीट कर निराशा व्यक्त की। राजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंग्लैंड का अपनी प्रतिबद्धता से हटने और अपने क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा न करने से निराश हूं जबकि इस समय हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।’