
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है बेगूसराय से जहां रिफाइनरी में फर्निश ब्लास्ट हो गया जिसमें पांच रिफाइनरी कर्मी और 12 ठेका मजदूर घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार दो महीने के शट डाउन के बाद विगत दो दिनों से रिफाइनरी शुरू करने की कवायद की जा रही थी, इसी दौरान फर्निश ब्लास्ट कर गया जिसमें बरौनी रिफाइनरी के 3 अधिकारी दो अन्य कर्मी और 12 ठेका मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रिफाइनरी अस्पताल और अन्य निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

बरौनी रिफाइनरी में फर्निश ब्लास्ट की घटना के बाद अधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गए हैं वहीं रिफाइनरी गेट के बाहर स्थनीय लोगो की भीड़ जुट गई है। घटना के बाद बरौनी रिफाइनरी तेल मजदूर यूनियन ने रिफाइनरी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है वहीं रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि काम शुरू करने के दौरान घटना घटी है कुछ लोग घायल हुए हैं इनका इलाज कराया जा रहा है।