
बिहार ब्रेकिंग

जातिगत जनगणना पर चर्चा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी मांगों को नकारा नहीं गया है। प्रधानमंत्री ने हमारी बात ध्यान से सुना है। हमने जातिगत जनगणना करवाने के पक्ष में सारी बातें प्रधानमंत्री के समक्ष रखा है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री हमारी बातों पर गौर करेंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि हम सबने प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना से होने वाले फायदे को बताया है और कहा है कि अगर जातिगत जनगणना की जाती है तो हर जाति के लिए उचित योजनाएं बना कर उनका विकास किया जा सकता है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना से गरीबों को लाभ मिलेगा। जब जानवरों की गिनती हो रही है तो इंसानों की भी होनी चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जातिगत जनगणना से सरकार को सही आंकड़ा मिलेगा जिससे योजनाएं बनाई जा सकेंगी और गरीबों का भला होगा। यह काम राष्ट्रहित में है इसलिए 10 पार्टियों के नेता ने प्रधानमंत्री से मिल कर जातिगत जनगणना की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे हमारी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा और सबको साथ लेकर प्रधानमंत्री से बात की।