
बिहार ब्रेकिंग

जातिगत जनगणना को लेकर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 3 अगस्त को प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसके आलोक में प्रधानमंत्री ने बातचीत के लिए आज का समय दिया था। प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम ही दिल्ली पहुंच गए हैं वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत जनता दल यूनाइटेड से बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीजेपी से मंत्री जनक राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, सीपीआई माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, एआईएमआईएम विधायक दल के नेता अख्तरुल इमान, हम विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी के अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी, सीपीआई विधायक दल के नेता सूर्यकांत पासवान और सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे।