
बिहार ब्रेकिंग

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। यह घमासान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच शुरू होकर अब धीरे धीरे फैलते जा रहा है। राजद के घमासान के कारण अब लालू के दोनों पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी आमने सामने आ गए हैं। एक तरफ तेजस्वी के दिल्ली दौरा पर तेजप्रताप ने कहा कि अभी बिहार में लोग बाढ़ के कारण डूब रहे हैं दिल्ली नहीं जाना चाहिए तो वहीं जगदानंद सिंह के मामले में तेजस्वी ने तेजप्रताप को नसीहत दी कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
तेजस्वी ने नसीहत के साथ ही तेजप्रताप को यह इशारा भी दिया कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तेज-तेजस्वी के आमने सामने आने पर तेजप्रताप अब खुल कर सामने आ गए हैं और उन्होंने जगदानंद सिंह और तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे दोनों मिलकर हम दोनों भाई में फूट डाल रहे हैं।