
बिहार ब्रेकिंग

शनिवार की सुबह सुबह बिहार के पूर्णिया में भीषण हादसा होते होते बच गया। यह हादसा उस वक्त होता जब मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने के बाद चालक और खलासी की सूझ बूझ से आनन फानन में सभी यात्रियों को बस से उतार दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मामला पूर्णिया सदर थानाक्षेत्र के खुश्कीबाग की है जहां मुजफ्फरपुर से पूर्णिया जा रही बस में ओवरब्रिज पर आते ही आग लग गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बस में आग लगने के बाद चालक और खलासी की तत्परता से सभी यात्रियों की सही सलामत बस से उतार लिया गया वहीं बस धूधू कर जल गई। इस दौरान ओवरब्रिज पर यातायात पूर्णतया ठप हो गया। बस में आगलगी की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की भी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझने के बाद बस को बीच रास्ते से हटाकर परिचालन को बहाल किया गया। वहीं प्राथमिक जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।