
बिहार ब्रेकिंग

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के लिये गांधी मैदान को बहुत सजाकर तैयार किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय समयानुसार प्रातः 9 बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद राज्य वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं उसके बाद कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपनी घोषणाओं में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन तीन महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। इसके अंतर्गत सबौर में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, भोजपुर में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। राज्य के किसानों को कृषि उत्पादों हेतु बाजार की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सभी कृषि बाजार समितियों का जीर्णोद्धार एवं विकास चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा।
बिहार में इको टूरिज्म के विकास के सभी कार्य अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के द्वारा किये जायेंगे। इसके लिए विभाग में इको टूरिज्म विंग की स्थापना की जाएगी। राज्य के सभी गांवों को अगले चार वर्षों में दुग्ध सहकारी समितियों से जोड़ा जाएगा। इनमें से 40% समितियां महिला दुग्ध समितियां होंगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सुधा डेयरी के दुग्ध उत्पादों के बिक्री केंद्र जो कि सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही सीमित हैं को ग्रामीण क्षेत्रो में भी विस्तारित किया जाएगा। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों को बीपीएससी एवं यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी करने हेतु क्रमशः पचास हजार एवं एक लाख रुपये प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तर्ज पर अब अन्य सभी वर्ग की सभी युवतियों के लिए भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये पारिवारिक आय की सीमा भारत सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये निर्धारित है जिसे बिहार सरकार 2.5 लाख से बढा कर 3 लाख रुपये किया जाएगा। बढ़ी हुई पारिवारिक आय की सीमा के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्कूली शिक्षा में विकास एवं बेहतर गुणवत्ता के लिये प्रधान शिक्षक का संवर्ग एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन किया जायेगा। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मियों के लिये भी एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार भी अब एक जुलाई से महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत से बढा कर 17 प्रतिशत के स्थान पर 28 प्रतिशत देगी।