
चिराग पासवान 5 जुलाई से बिहार के हाजीपुर से आर्शिवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं। पटना और हाजीपुर में इस आर्शिवाद यात्रा की तैयारी जोरों पर है। पटना स्थित चिराग पासवान के घर पर चिराग गुट के बड़े नेताओं की लगातार बैठक चल रही है। आज भी चिराग के घर पर पार्टी के प्रवक्ताओं और बड़े नेताओं की बैठक हुई। जिसमें अशरफ अंसारी, संजय पासवान, राजेश भट्, कृष्णा कुमार कल्लू सहित कई नेता मौजूद थे।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि यह बैठक आर्शिवाद यात्रा की तैयारी को लेकर है। अशरफ अंसारी ने यह भी बताया कि आर्शिवाद यात्रा के जो बैनर पोस्टर होंगे उसमें स्व. रामचंद्र पासवान की भी तस्वीर होगी। क्योंकि वे हमारी पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं।