बिहार ब्रेकिंग

बिहार का राजनीतिक घटनाक्रम इन दिनों बहुत दिलचस्प है। सूबे के बड़े नेताओं की दिल्ली दौर जारी है। इन दिनों बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके मंत्री पुत्र संतोष सुमन भी दिल्ली मे हीं है। मांझी ने दिल्ली यात्रा की वजह अपने स्वास्थ्य को बताया है। आज दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर एक बैठक होने वाली थी जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई बड़े नेता शामिल होने वाले थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लेकिन अचानक यह बैठक स्थगित हो गयी। बैठक के बारे में बताया गया था कि बिहार के विकास और न्यायपालिका-निजी क्षेत्रों में आरक्षण को लेकर पूर्व सीएम मांझी गृहमंत्री अमित शाह के सामने अपनी बात रखेंगे। बैठक के बारे में अब यह जानकारी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से दी गयी है कि यह बैठक कल होगी।


