बिहार ब्रेकिंग

लोजपा दो खेमों में बंट गयी है। परिवार के अंदर भी चाचा-भतीजे के बीच जंग चल रही है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने इन सबकी वजह चिराग पासवान के सहयोगी सौरभ पांडेय को बताया था यही नहीं उन्होंने सौरभ पांडेय को असमाजिक तत्व भी बताया था। अब सौरभ पांडेय को लेकर चिराग के करीबी नेताओं की तरफ से लेटर बम फोड़ा गया है। एक पुराने पत्र को सार्वजनिक किया गया है जिसें नये साल के मौके पर पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान ने कभी सौरभ पांडेय को लिखा था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें</h3
उन्होंने लिखा था कि- ‘प्रिय बेटा सौरभ को मम्मी और पापा के तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं प्यार। सौरभ, मैं जानता हूं कि नए वर्ष की शुभकामना के लिए तुम कितना इंतजार करते हो। सौरभ तुम सिर्फ परिवार के सदस्य नहीं हो बिल्क चिराग जैसा हो। आज चिराग जितनी उंचाई पर है उसमें सबसे बड़ा योगदान तुम्हारा है। राजनीति में आने की सलाह के साथ जिस तरह से छाये की तरह चिराग के साथ हो वैसा करोड़ो में एक दोस्त होता है। मैं जानता हूं कभी-कभी लोगों के ताने भी तुम्हें सुनने पड़ते हैं लेकिन कभी तुम उसकी परवाह नहीं करते हो। व्यक्ति का कद जितना बढ़ता है आलोचक उतने हीं बढ़ते हैं लेकिन प्रशंसक उससे ज्यादा होते हैं। आज तुमलोगों के सहयो से चिराग न सिर्फ सांसद हैं बल्कि एक बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें</h3
जाहिर है सौरभ पांडेय पर रामविलास पासवान भी खूब भरोसा करते थे और सौरभ पांडेय की पासवान परिवार में अहमियत क्या रही है इस पत्र से यह साफ हो जाता है।


