बिहार ब्रेकिंग

मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज है। बिहार में भी गहमागहमी बढ़ी हुई है। बिहार में बीजेपी कोटे से जिन दो नामों के मंत्री पद की रेस में होने की चर्चा थी वो थे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि वह फिलहाल बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और 2022 तक वह बिहार में प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
संजय जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी में से जो जिम्मेदारी मिलती है। वह उसका निर्वहन करता है। संजय जायसवाल के इस बयान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वह केंद्र में मंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। क्या पार्टी नेतृत्व ने उन्हें कोई ऐसा संकेत दे दिया है। संभव है कि संजय जयसवाल फैसले से पहले अपने पत्ते नहीं खोलना चाहते। बीजेपी में हर फैसले से शाह और मोदी की जोड़ी ने सबको चौंकाया है। ऐसे में कोई राजनीतिक भविष्यवाणी करना भी जोखिम से खाली नहीं है।


