
बिहार ब्रेकिंग

नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल में पितृ दिवस के अवसर पर जगत के समस्त पिताओं के सम्मान में एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या राधिका के. ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ईश्वर वंदना कार्यक्रम की शुरुआत का एक अनोखा हिस्सा रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई और सभी ने अपनी शब्दों में आज का दिन अपने पिता को समर्पित किया। नर्सरी और केजी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने गायन, नृत्य, कविता पाठ आदि कई ऐसी प्रस्तुति दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विद्यालय के निदेशक डॉ सीबी सिंह ने सभी बच्चों और अभिभावकों को पिता का महत्व बताया और कहा कि हर पिता यही चाहता है कि उनके बच्चे दुनिया में एक मुकाम हासिल करें और हर पिता उनके बच्चे के नाम से जाना जाए। वही नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों के द्वारा कविता पाठ भी किया गया। पितृ दिवस के कार्यक्रम का आकर्षण यह रहा कि सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया और उन्होंने अपने बच्चों को धन्यवाद दिया साथ ही साथ गायन, कविता और ऐसी कई तमाम प्रस्तुतियां दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका के. ने यह संदेश दिया कि पिता अपने बच्चों का सरताज होता है। आज जिनके पिता नहीं है वह भली-भांति समझ सकते हैं कि पिता का हमारी जिंदगी में क्या महत्व है। प्राचार्या ने आज के कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षकों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति भी अपनी हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया।