
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है सीवान से जहां जोरदार बम धमाका हुआ है। इस धमाके में पिता पुत्र घायल भी हो गए हैं। बम धमाका के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना सीवान के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के जुड़कन गांव की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुड़कन गांव निवासी विनोद मांझी के साथ बाजार से आ रहे थे, इसी दौरान किसी ने उनके झोले में बम रख दिया जो कि ब्लास्ट कर गया। इस घटना में विनोद मांझी और उनका दो वर्ष का पुत्र सत्यम बुरी तरह से घायल हो गया है। दोनों की नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।