
बिहार ब्रेकिंग

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की पूर्व बहू मोनिका यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। मोनिका यादव के बीजेपी का दामन थामने से यहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव और रोचक हो गया है। मोनिका यादव बदायूं के सांसद और समाजवादी नेता धर्मेंद्र यादव की पूर्व पत्नी हैं। बता दें कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से शादी के कुछ समय बाद ही मोनिका के संबंध टूट गए थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बीजेपी जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने मोनिका यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी पार्टी का समर्थन देने की घोषणा की। गुप्ता ने बताया कि कोर कमेटी एवं प्रदेश नेतृत्व ने निर्दलीय प्रत्याशी मोनिका यादव को समर्थन देने का फैसला किया है। मोनिका यादव ने बताया कि मैंने समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। भाई एवं पिता के सपा में होने के बारे में पूछे जाने पर मोनिका ने बताया की यह बात आप उनसे पूछिए।