
बिहार ब्रेकिंग-मंजेश कुमार

बिहार का चमकता सितारा और बॉलीवुड में उभरता अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पिछले वर्ष आज के ही दिन हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत पिछले वर्ष आज के ही दिन अपने फ्लैट में फांसी के फंदे से लटकते मिले थे। उनकी मौत के मामले में एक तरफ जहां आत्महत्या की बात सामने आई तो सुशांत के पिता समेत परिजनों ने हत्या की बात कही। सुशांत के पिता ने उनकी हत्या का आरोप उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती पर लगाया इसके साथ ही बॉलीवुड में ड्रग माफिया के भी कई राज सामने खुल कर बाहर आये। सुशांत की मौत के कारणों का खुलासा करने एवं करवाने के लिए कई नेताओं, अभिनेताओं और कई मीडिया हाउस ने अपना सारा दमखम झोंक दिया जिसके बाद जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने भी बहुत मेहनत की लेकिन रिजल्ट जीरो रहा। आज तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। सुशांत की मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने तो मानो मोर्चा ही खोल दिया था। इन सबके फलस्वरूप उनकी प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को महीनों मीडिया ट्रायल का सामना करना पड़ा था वहीं जांच एजेंसियों के भी चक्कर कम नहीं काटने पड़े थे। इस बीच जांच के नाम पर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच भी टकराव की स्थिति बनी थी और बिहार के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रिया चक्रवर्ती को अल्टीमेटम तक दे दिया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रिया चक्रवर्ती को मीडिया ने सुशांत की मौत का करीब-करीब जिम्मेदार मान लिया था, लेकिन, बीते अक्टूबर में उन्हें मुंबई हाइकोर्ट से जमानत मिल गई थी। कोर्ट ने साफ-साफ कहा था कि रिया किसी ड्रग रैकेट का हिस्सा नहीं थीं। कोर्ट ने कहा था, “हम इस बात को नहीं मान सकते कि रिया ड्रग डीलर के साथ हैं। कोई ड्रग का सेवन करता है तो वह दोषी है, लेकिन वह ड्रग रैकेट का हिस्सा नहीं हो सकता है।” मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार की भी गिरफ्तारी हुई थी। एक साल बाद भी पूरे मामले की तफ्तीश तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रही हैं। सुशांत को ‘न्याय’ मिला या नहीं ये सवाल अभी भी है। लेकिन, एनसीबी की एंट्री होने के बाद ड्रग्स का नया एंगल जरूर आ गया। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के साथ-साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई लोगों की एनसीबी के पास पेशी हो चुकी है। यही नहीं, शुरुआती जांच के बाद आउटलुक को दिए इंटरव्यू में एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना ने कहा था कि हम पूरे मामले की तह तक जाएंगे। इसमें किसी को नहीं बख्शा जाएगा। लेकिन जिस तरह से रिया की जमानत पर कोर्ट की टिप्पणी आई है, उससे लगता है कि एनसीबी को आने वाले समय में पुख्ता केस बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बीते दिनों रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात का भी खुलासा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के मरजुआना लेने की आदत की बात उनके परिवार वालों को पता थी। कुल मिलाकर एक साल में इस पूरे प्रकरण की गुत्थी उलझती गई। एजेंसियां अब तक किसी भी सवालों के जवाब सामने लेकर आने में असफल रही हैं। लोगों को इंतजार अब तक है कि सुशांत की मौत कैसे हुई, बॉलीवुड में ड्रग्स का कनेक्शन कितना गहरा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी, ये सवाल 365 गुजर जाने के बाद आज भी जस-का-तस बना हुआ है।