
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में मानसून के घुसते ही सरकार भी अलर्ट हो गई है। बाढ़ से बचाव के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री समेत तमाम आलाधिकारी हरकत में आ गए हैं। बाढ़ को देखते हुए सुरक्षा एवं तमाम तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा लगातार जिलों का दौरा करने में लगे हैं। इस दौरान मंत्री संजय झा ने कहा कि अगर किसी बांध पर कोई खतरा हुआ या बांध टूटा तो संबंधित दोषी अधिकारी नहीं बचेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्री संजय झा ने कहा है कि अगर अधिकारियों की गलती के कारण बांध को नुकसान पहुंचा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर बिहार में बाढ़ के असर को कम करने के लिए नीतीश सरकार ने घोघरडीहा निर्मली लिंक रोड पर तकरीबन 7 किलोमीटर लंबे तटबंध के विस्तारीकरण का फैसला किया था. इस काम का मंत्री संजय कुमार झा ने निरीक्षण किया है।