
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराब प्रतिबंधित है लेकिन बावजूद प्रतिबंध के बिहार में शराब की बिक्री और सेवन लगातार जारी है। बिहार के सीमा से सटे देश नेपाल समेत पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से बिहार में शराब का सप्लाई बहुत अधिक है। अवैध शराब कारोबार से जुड़े हजारों की संख्या के जुड़े कारोबारी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस भी अपने हिसाब से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की भरपूर कोशिश कर रही लेकिन इस मामले में ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के मामले में आज भागलपुर पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सीनियर एसपी नितिशा गुड़िया को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के न्यू शिवपुरी कॉलोनी के नवनिर्मित मकान में शराब तस्करों के द्वारा शराब खपाने के लिए भारी मात्रा में शराब छुपाया गया है, जिसके बाद सीनियर एसपी ने मामले का उद्भेदन के लिए सिटी एएसपी पूरन झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। वहीं एएसपी ने इशाकचक थाना पुलिस के सहयोग से न्यू शिवपुरी कॉलोनी के गायत्री मंदिर के समीप नवनिर्मित भवन में छिपाकर रखे गए 11 कार्टून विदेशी शराब और बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद किया। इसके साथ ही शराब तस्कर सुजागंज निवासी गौरव उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी पूरण झा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर गायत्री मंदिर के पास छापेमारी की गयी, जिसके बाद शराब बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।