
बिहार ब्रेकिंग

देश में वैक्सीनेशन जारी है, लेकिन अचानक आई कोरोना की दूसरी लहर ने हर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी से उतार दिया। इस बीच देश में संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार पहले से ही अलर्ट है और ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने पर फोकस कर रही है, लेकिन देश में वैक्सीन की कमी को लेकर टीकाकरण फिलहाल रूका हुआ है, जिसके बाद लगातार केंद्र सरकार की नीति पर राज्य सरकार वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बीच अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। देश भर में जारी कोरोना टीकाकरण के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोला है। ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र राज्य सरकारों को टीके नहीं भेज रहा है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से राज्यों के लिए वैक्सीन खरीदने और सभी को मुफ्त देने की भी मांग उठाई।मता ने बुधवार को कहा कि केंद्र का दिसंबर से पहले सभी नागरिकों का टीकाकरण सिर्फ एक धोखा है। मोदी सरकार सिर्फ निराधार बातें कहती हैं।