
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। टीकाकरण के शुरुआत से पहले शनिवार की शाम को स्पेशल फ्लाइट से वैक्सीन की 3.5 लाख डोज पटना पहुंचा जिसे सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है। केंद्र सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया 1 मई से ही शुरू कर चुकी है। हालांकि, बिहार में वैक्सीन डोज न होने के कारण अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन में जो तारीख दी गई होगी, उसी के अनुसार आपको सेंटर पर पहुंचना होगा। सेंटर पर पहुंचकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सांसद, विधायक या मुखिया की ओर से जारी फोटो आईडी, पासपोर्ट, बैंक पासबुक औथ पेंशन के कागजात में से एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जमा कराना होगा। इसके बाद आपको वैक्सीन दी जाएगी।
18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद पटना स्थित गार्डिनर अस्पताल में निरीक्षण करने उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पहुंचे। निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उप मुुख्यमंत्री ने कहा कि, सभी केंद्रों पर टीकाकरण पूर्ण रूप से डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। अस्पतालों में पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही कहा कि, लोगों को आगे आकर टीकाकरण करना चाहिए ताकि इस महामारी से विश्व को निजात मिल सके।