
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना की वजह से पूरे देश में मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूरे देश में ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड, दवा, एम्बुलेंस समेत अन्य चीजों के लिए मारामारी चल रही है। पूरे देश समेत बिहार में भी अक्सर एम्बुलेंस चालक द्वारा अधिक भाड़ा वसूलने की खबरों के बाद राज्य सरकार ने एम्बुलेंस के लिए दर निर्धारित किया है। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार एम्बुलेंस चालक या मालिक के द्वारा निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी।