
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने बुधवार से लॉक डाउन लगा दिया। लेकिन लॉक डाउन लग जाने के बाद भी लोग सड़कों पर निकलना बंद नहीं किये तो पहले ही दिन पुलिस ने बाहर निकल रहे लोगों पर जम कर लाठियां भांजी साथ ही साथ लॉक डाउन उल्लंघन के लिए फाइन भी लिए। पटना के डीएम और एसएसपी खुद सड़को पर उतर कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, इस दौरान बेवजह घूमने वालों को जमकर पीटा भी जा रहा है।
पटना के डाकबंगला, कोतवाली और गांधी मैदान में दर्जनों लोगों को बेवजह सड़कों पर घूमने पर लाठी से पीटा गया वहीं कई वाहन चालकों को भी पुलिस ने पीट दिया। पटना डीएम ने कहा कि 50 जगहों पर पुलिस बल तैनात है और पूरी तरह से सख्ती की जा रही है। जो लोग बातों को नहीं मान रहे हैं उन पर कार्रवाई भी की जा रही है। डीएम ने कहा कि 11 बजे के बाद कोई दुकान खुला रहने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन के नियमों का हर हालत में पालन करवाया जा रहा है।