
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के मित्र डॉ मानस बिहारी वर्मा अब नहीं रहे। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया। वे 78 वर्ष के थे। 29 जुलाई 1943 को दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड अंतर्गत बौर गांव में जन्मे मानस बिहारी वर्मा एक ऐरोनाइटिक्स वैज्ञानिक थे और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और मिसाईल मैन अब्दुल कलाम के सहयोगी थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मधेपुर से पूर्ण करने के उपरांत एनआईटी पटना से इंजीनियरिंग की।

उन्होंने डीआरडीओ में ऐरोनाइटिक्स वैज्ञानिक के रूप में 35 वर्षों तक काम किया। तेजस विमान की डिज़ाइन बनाने की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने संभाली थी साथ ही वे लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट डिज़ाइन टीम के भी सदस्य रह चुके थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों ‘साइंटिस्ट ऑफ द ईयर’ और मनमोहन सिंह के द्वारा ‘टेक्नोलॉजी लीडरशिप अवार्ड’ से भी नवाजे गए थे। वर्ष 2005 में वे एरोनॉटिकल डेवेलपमेंट एजेंसी के डायरेक्टर पद से रिटायर हुए और वर्ष 2018 में फिर उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया।

रिटायरमेंट के बाद मानस बिहारी वर्मा अपने पैतृक गांव आ गए और यहां आकर उन्होंने गांव के बच्चों को शिक्षा देना शुरू कर दिया। वे अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के बहुत करीबी भी माने जाते थे और दोनों में इस कदर दोस्ती थी कि अब्दुल कलाम जब भी बिहार आते थे उनसे मिलते जरूर थे। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी अब्दुल कलाम जब बिहार आते थे तो अपने मित्र से मिलना नहीं भूलते थे।