
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की प्रचंड बहुमत से जीत हुई है। पहले से यह कयास लगाये जा रहे थे पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम का असर बिहार की राजनीति पर पड़ेगा। साफ तौर पर ऐसा होता हुआ दिखने भी लगा है। पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने है। बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार किया है।

भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि चक्रव्यूह रचना उपेंद्र कुशवाहा जानते हैं. साथ ही साथ में चक्रव्यूह में फंसना भी अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी सीधी साधी पार्टी है और ना तो चक्रव्यूह रचना जानती है और ना ही उसमें फंसाना जानती है. उन्होंने कहा की कहीं ना कहीं बीजेपी की जीत हुई है. जहां हम 3 सीट पर सिमट कर रह गए थे. अब हमारा ग्राफ बढ़कर 78 पर पहुंच गया है. यह कहीं ना कहीं जीत की तरफ इशारा करता है. ममता बनर्जी की सरकार पहले भी थी और आज भी है. बंगाल में न तो बीजेपी की सरकार थी और नहीं ऐसा कुछ कहा गया था. लेकिन देखा जाए तो दोनों की जीत हुई है.