
पांच राज्यों के चुनावों के नतीजों में जो बड़ा उलटफेर हुआ वो तमिलनाडु में देखने को मिला। यहां जयललिता का पार्टी एआईएडीएमके को सत्ता से बाहर के रास्ता देखना पड़ा। वहीं इस बार तमिलनाडु की जनता ने स्टालिन की पार्टी डीएमके पर अपना भरोसा जताया है, जिसके बाद आजतमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।

इसके साथ ही राज्यपाल ने उनसे और उनके मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे तब तक पद पर बने रहने के लिए कहा है, जब तक कि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती। इसके साथ ही राज्यपाल ने 15वीं तमिलनाडु विधानसभा को भंग कर दिया है। 2 मई को सामने आए नतीजों में एआईएडीएमके सिर्फ 66 सीट पर सिमट गई। इसके साथ ही उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को महज 4 सीट मिल पाई।