
बिहार ब्रेकिंग

पूर्णिया से अपहृत लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कटिहार के मनिहारी से विधायक प्रत्याशी का शव बरामद हुआ है। शव को देख कर साफ प्रतीत होता है कि लोजपा नेता अनिल उरांव की पीट पीट कर एवं गोली मार हत्या की गई है। गुरुवार को शहर के सर्किट हाउस के पास से अनिल उरांव का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से 10 लाख रूपये फिरौती की रकम भी वसूली इसके बावजूद लोजपा नेेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित लोगों ने शहर के सभी मुख्य मार्गों को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और आसपास की दुकानों को भी जबरन बंद करवाया है। हत्या के बाद शव को डंगरहा के पास फेंक दिया गया था।
पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाई लेकिन जब उनके परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे तो वे लोग काफी आक्रोशित हो गए। समर्थक शव को लेकर आरएनसाव चौक पर पहुंच गये। लोगों ने आरएनसाव चौक समेत शहर के सभी चौक चौराहों पर रोड जाम कर दिया है। अनिल उरांव के साथी शंकर ब्रह्मचारी ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की 10 लाख रुपये भी वसूल लिया इसके बाद भी उसकी हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर ही शव को बरामद किया गया है। फिलहाल घटना के पीछे क्या कारण है इसकी जांच की जा रही है। घटना के पीछे एक महिला से भी अनिल उरांव के संबंध की बात आ रही है। जमीन विवाद के एंगल पर भी जांच की जा रही है। अनिल उरांव जमीन की खरीद बिक्री भी करते थे फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।