
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेताहाशा वृद्धि हो रही है। रोज संक्रमण के विस्फोट की वजह से अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार जा पहुंची है। गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

इसी के साथ बिहार में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार चल गया है. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 2186 न्यू पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं बेगूसराय में 666, गया में 1128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483 पश्चिमी चंपारण में 590 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.