बिहार ब्रेकिंग

बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले लास्ट डेट 30 अप्रैल तक ही थी। इसके साथ आयोग के कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन की लास्ट डेट सात मई से बढ़ाकर 17 मई कर दी गई है। बीपीएससी की 66वीं मुख्य परीक्षा 05 जून को होगी। बता दें कि 66वीं प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य हैं लेकिन उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 24 मार्च 2021 को जारी किए थे। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 को बिहार के 35 जिलों के मुख्यालयों पर हुई थी। साथ ही 14 फरवरी 2021 को पटना में दो केंद्रों पर री एग्जाम भी हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 280882 अभ्यर्थी शामिलन हुए थे। जिसमें से 8997 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पास हुए थे।


