Solapur: People stand in queues to cast their votes during Maharashtra Assembly elections, in Solapur, Monday, Oct. 21, 2019. (PTI Photo)(PTI10_21_2019_000338B)
बिहार में जिस तरह से रोज कोरोना विस्फोट के मामले सामने आ रहे थे उससे यह आसार नजर आ रहे थे कि पंचायत चुनाव स्थगित हो सकता है और आज चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है।इलेक्शन कमीशन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही चुनाव आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है.

बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है.राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है.


