कोरोना संकट के बीच एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने आ गयी है। दोनों दलों के बीच वार और पलटवार चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर सवाल उठाने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल को अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने जवाब दिया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने डॉ संजय जायसवाल के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि फिलहाल राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है. कुशवाहा ने सीधे-सीधे इसके लिए संजय जयसवाल को चोट किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी की तरफ से नाइट कर क्यों को लेकर उठाई गई सवालों से जुड़ी खबर को ताजा करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है. “जयसवाल जी, अभी राजनीतिक बयानबाजी का वक्त नहीं है.”


