
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों सीएम नीतीश कुमार को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा आक्रामक नजर आते हैं। फुल कांफिडेंस में नजर आ रहे तेजस्वी ने कई बार अपने सवालों से सरकार की मुश्किल बढ़ायी है और अब तेजस्वी यादव ने एक मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पछाड़ दिया है।द इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से जिन शक्तिशाली भारतीयों की सूची जारी की गई है उसमें पहले नंबर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। दूसरा नंबर उनके सबसे करीबी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत हैं। साल 2019 में इस सूची के अंदर दसवें नंबर पर रहने वाले जेपी नड्डा इस बार चौथे पायदान पर जा पहुंचे हैं। जबकि मुकेश अंबानी ने पिछली लिस्ट की तरह पांचवें नंबर पर अपना कब्जा बनाए रखा है। नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री भले बन गए हों लेकिन उनकी ताकत तेजी के साथ घटी है।
इस रैंकिंग में नीतीश कुमार साल 2019 में 18वें नंबर पर थे लेकिन अब उनकी रैंकिंग बेहद नीचे जा पहुंची है। नई लिस्ट में नीतीश कुमार 80वें नंबर पर हैं। नीतीश कुमार की रैंकिंग के 62 अंक नीचे गिरी है जबकि इसके ठीक उलट तेजस्वी यादव का कद बड़ा हुआ है। तेजस्वी यादव बिहार ही नहीं देश में शक्तिशाली भारतीयों की सूची में नीतीश कुमार से ऊपर हैं। तेजस्वी यादव को इस लिस्ट में 76वें नंबर पर जगह मिली है।