
कभी अपराध के लिये बदनाम मोकामा में बदलाव नजर आने लगा है, प्रशासनिक सतर्कता और सहयोग के साथ आम लोग भी मोकामा के उत्थान के लिये कृत संकल्पित हैं।आज ग्रामीण एस पी कांतेश मिश्र की उपस्थिति में सी सी टी वी नियंत्रण कक्ष की स्थापना और शुरुआत की गई।मोकामा शहर में अब अपराध करना अपराधियों को महंगा पड़ेगा।तीसरी आंख से शहर में अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा।अभी मोकामा नगर परिषद के सौजन्य से शहर में कुल 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने आज इसका का शुभारंभ किया।

फिलहाल,शहर के प्रमुख चिन्हित जेपी चौक,थाना चौक,तेराहा बाजार में कुल सोलह सीसीटीवी कैमरा से पुलिस कड़ी नजर रखेगी।साथ ही थाना से इस तीसरी आंख पर पुलिस की निगाह रहेगी और तत्काल अपराध नियंत्रण की कवायद की जाएगी।इस बावत नगर परिषद अभी शहर में 32 और सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद कर रहा है।तीसरी आंख के शुभारंभ अवसर पर नप कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार,एएसपी अमरीश राहुल,थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा ने भी शिरकत की।
रवि शंकर शर्मा !