
बिहार विधानसभा चुनाव में 43 सीटों पर सिमटने वाली जेडीयू ने इस बेहद खराब प्रदर्शन से सबक लिया है और सांगठनिक मजबूती को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह एक्शन में है और संगठन को विस्तार देने में जुटे हैं। जेडीयू 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग गयी है। आरसीपी सिंह ने दिल्ली में यूपी इकाई के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।

शनिवार को हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव आफाक आलम, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल, प्रधान महासचिव सुनील कश्यप के साथ कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में जेडीयू के संगठन को लेकर आरसीपी सिंह ने फीडबैक लिया। साथ ही साथ यूपी के प्रदेश अध्यक्ष को जिम्मेदारी भी सौंपी कि वह राज्य के सभी जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की नीतियों और राजनीतिक उपलब्धियों के बारे में यूपी के लोगों को विस्तार से बताएं। लोगों को यह बताने का लक्ष्य दिया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कौन-कौन से कदम उठाए हैं।