
शहर के जाने-माने शिक्षाविद राजकीय इंटरमीडिएट जिला स्कूल, भागलपुर के शैक्षणिक प्रभारी एवं इंटर शिक्षा के प्रमुख स्तंभ डॉ.जी.पी.सिंह 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हो गए।
डॉ.जी.पी.सिंह ने बिहार स्तर पर सरकारी शिक्षण संस्थान का पहला वेबसाइट www.zilaschoolbgp.com संचालित किया जो पूरी तरह क्रियात्मक और अद्यतन रहता है। सभी छात्र-छात्राओं सहित विश्व के 25 देशों के नागरिक इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। प्रत्येक वर्ष 15 लाख के लगभग Hits के आँकड़े रिकॉर्ड किए जाते हैं।
डॉ. सिंह ने छात्र-छात्राओं के हित में www.talkingteachers.in जैसे वेबसाइट को बनाया तथा कोरोना के कारण लॉकडाउन की अवधि में इन्होंने WhatsApp Group *’आपके शिक्षक : आपके द्वार’* बनाकर छात्र-छात्राओं के स्टूडेंटशिप को बचाए रखने में महती भूमिका निभाई।
डॉ. सिंह सोशल मीडिया पर विद्वतजन के मध्य *’मेरे उमड़ते-घुमड़ते विचार’* के स्तंभकार के रूप में काफ़ी चर्चित हैं।
डॉ.सिंह राष्ट्रीय स्तर की कई पत्र-पत्रिकाओं में ख्यातनाम संपादक, अतिथि संपादक और समसामयिक लेखक के रूप में जाने जाते हैं।
स्वच्छता के प्रति अपने क्रियाशीलन के माध्यम से इन्होंने जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया।
प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने पूर्व की तरह इनसे नियमित रूप से विद्यालय आने एवं मार्गदर्शन करते रहने का अनुरोध किया तथा तत्काल विदा नहीं करने का निर्णय लिया।
