
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के लिए एक बुरी खबर है. आने वाले दिनों में उनको एक बड़ा झटका लग सकता है.जेडीयू में जा सकते हैं यह तकरीबन तय हो गया है.बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने चिराग पासवान को दगा देने का खुला संकेत दे दिया है. राजकुमार सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए मतलब नीतीश कुमार और वे नीतीश के साथ हैं. राजकुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जो आरोप लगाते हैं उसके बारे में मीडिया को चिराग पासवान से ही पूछना चाहिये. हालांकि राजकुमार सिंह फिलहाल जेडीयू में शामिल नहीं हुए हैं.

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह सोमवार को एक किताब के विमोचन समारोह के बहाने जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के घर पहुंच गये. किताब का विमोचन होने के बाद मीडिया ने घेरा और पूछा कि क्या वे जेडीयू के साथ आ गये हैं. लोजपा के विधायक बोले- “हम एनडीए के साथ हैं. हम शुरू से ही एनडीए के साथ हैं. बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार और केंद्र में एनडीए का मतलब नरेंद्र मोदी. हम इन्हीं दोनों के साथ हैं.”