
बिहार ब्रेकिंग
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से युवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री की अध्यक्षता 18 जनवरी को युवा हम की होने वाली युवा एकता सम्मेलन एवं युवा एकता यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गई ।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
18 जनवरी को होने वाली युवा हम एकता सम्मेलन एवं युवा एकता यात्रा का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। कार्यक्रम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास 12 एम स्टैंड रोड पटना में आयोजित की गई है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन होंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस सम्मेलन में पार्टी के माननीय विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित बड़ी संख्या में पूरे बिहार से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, युवा हमके राष्ट्रीय अध्यक्ष फैज़ सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामविलास प्रसाद को 18 जनवरी को होने वाली सम्मेलन की तैयारी को लेकर जानकारी दी। युवा हम के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन कुमार, आशुतोष राणा, अमानत हुसैन, श्रवण कुमार आदि युवा हम पार्टी शामिल हुए जिन्हें तैयारी को लेकर जवाबदेही सौंपी गई ।