
बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच के रिश्ते लगातार तल्ख हो रहे हैं. इस तल्खी को और बढ़ा दिया है सीएम नीतीश कुमार के एक बयान ने. नीतीश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इशारों इशारों में बीजेपी को अपना दुश्मन बता दिया है.

जेडीयू की दो दिवसीय राज्य परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं चल पाया कौन दोस्त है और कौन दुश्मन.नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्हें शक हो गया था कि उनके साथ गड़बड़ी कर दी गयी है. नीतीश ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन. किस पर भरोसा करें किस पर नहीं करें. लेकिन तब तक बहोत देर हो चुकी थी. नीतीश ने आज फिर दोहराया कि वे बिहार में NRC लागू नहीं होने देंगे.दरअसल पटना के जेडीयू ऑफिस में आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बैठक में जेडीयू के नेताओं ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला बोला था. जेडीयू नेताओं ने कहा था कि बीजेपी ने जेडीयू की पीठ में छूरा भोंका और इसके कारण ही पार्टी की बुरी हालत हुई. लगभग एक दर्जन जेडीयू नेताओं ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. इसके बाद नीतीश कुमार के भाषण की बारी आयी.नीतीश कुमार जब बोलने उठे तो उन्होंने इशारों में बड़ा हमला किया.