जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जाप) के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य की सबसे बड़ी अस्पताल पीएमसीएच एवं अन्य अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ठप हूई स्वास्थ्य व्यवस्था जिससे आम लोगों की इलाज में हो रही परेशानियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

रजनीश तिवारी ने कहा कि सरकार की धूल मूल रवैया के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है जिसके कारण इलाज के अभाव में आम गरीब लोगों की जान भी जाती है। जिसका परिवार जाता है दर्द उसको समझ में आता है डॉक्टरों की मनमानी के कारण आम लोगों की हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार को डॉक्टरों पर ठोस कार्रवाई करते हुए जिन डॉक्टरों की यूनिट में अगर हड़ताल के कारण किसी भी मरीज की इलाज ना होने के कारण अगर मरीज की जान जाती है तो यह निश्चित माना जायेगा की उस मरीज की मृत्यु ईलाज के अभाव मे असामयिक हुई है। जिसके लिए स्वास्थ प्रशासन(डॉक्टर) पूर्णरूपेण दोषी हैं।
रजनीश तिवारी ने कहा है कि आए दिन डॉक्टरों की हड़ताल और लोगों की जान जो जा रही है उसके लिए डॉक्टर और सरकार दोनों बराबर दोषी हैं । रजनीश तिवारी ने मांग किया है कि डॉक्टर के इलाज के अभाव में अगर मरीज की मृत्यु होती है तो पूरे यूनिट पर 302 का मुकदमा चलाकर आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाया जायं साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की मांग को भी समझ बूझ कर जल्द से जल्द पूरा करनी चाहिए जिससे की आम लोगों की हो रही परेशानी दूर हो सके।


