
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि विपक्षी दल किसानों को भ्रमित करना बंद करें। किसानों को भड़का कर विपक्ष देश की शांति भंग करने की कोशिशों में जुटा है, लेकिन उनकी कोशिशों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा। रंगा सियार बने विपक्ष का रंग जल्दी ही उतर जाएगा और उनकी असलियत सामने आ जाएगी। श्री पटेल ने आज यहां कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आज देश के करोड़ों किसान उठा रहे हैं। सरकार ने फसलों के एमएसपी में वृद्धि कर किसानों की आय को बढ़ाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि जब तक देश के किसान समृद्ध नहीं होंगे, देश की समृद्धि नहीं हो सकती। सरकार बार-बार कह रही है कि एमएसपी में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

इसके बावजूद कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल अपनी थोथी दलीलों से किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भी समझना चाहिए कि वे देश की आत्मा हैं। कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे केंद्र की सरकार मानती भी है और महसूस भी करती है, इसलिए किसान विपक्षी दलों की चालबाजी में न फंसें। सरकार किसानों का हित सोचती रही है और हमेशा हित ही सोचेगी।