
बिहार ब्रेकिंग
बिहार चुनाव को लेकर हरेक दल एवं गठबंधन मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के घोषणा पत्र एवं वादे कर रहे हैं। हरेक दल एवं गठबंधन अपनी अपनी घोषणा पत्र में तरह तरह की मुद्दों को शामिल कर रही है। कोई विकास तो कोई बदलाव को अपना मुद्दा बता कर मतदाताओं को अपने हक में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘बदलाव’ दिया है। कांग्रेस ने वादा किया है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और बिजली बिल को भी आधा किया जाएगा। सिंचाई बढ़ाया जाएगा।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार के काले कानून को लालू नहीं किया जाएगा। छोटे किसान को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलेगा और ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन मुफ्त होगा। घोषणा पत्र की लॉन्चिंग के मौके पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को मुफ्त शिक्षा देगी। राजीव गांधी कृषि न्याय योजना लागू करेंगे और बिहार में पानी का अधिकार देंगे। प्रवासी मजदूरों के लिए सरकारी अधिकारी डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय खेल में पदक लेन वाले को सीधी नौकरी दी जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वाला किया है कि एससी-एसटी की बच्ची को बाहर पढ़ने के लिए 80 फीसदी राशि सरकार देगी। एससी-एसटी बेटी की शादी के लिए 21 हजार नकद दिए जाएंगे। बिहार देवालय तीर्थाटन योजना की शुरुआत भी कांग्रेस करेगी। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि महागठबंधन सरकार 12वीं क्लास में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली स्टूडेंट को मुफ्त स्कूटी देगी। उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल इंजेनियरिंग, प्रबंधन, लॉ वाणिज्य विज्ञान कला में लड़कियों के लिए 35 फीसदी सीट रिज़र्व होगी। महिलाओ के नाम पर जमीन रजिस्ट्री पर 2 फीसदी की छूट भी होगी।