
बिहार ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने के साथ ही हिरासत में लिए गए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत से मुक्त कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती पर जंन सुरक्षा कानून के तहत लगाए आरोप को खत्म कर उन्हें मंगलवार की रात रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने संघर्ष जारी रखने की बात कही। उन्होंने 5 अगस्त 2019 को ‘काला दिन’ बताते हुए कहा कि यह फैसला हमें बुरा लगा। महबूबा ने कहा कि ‘एक साल से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के बाद मुझे रिहा कर दिया गया है, उस काले दिन का काला फैसला मेरे दिल और रुह पर हर पल वार करता रहा, मुझे एहसास है कि यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के लोगों की रही होगी।’

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम में से कोई भी उस दिन की डाकाजनी और बेइज्जती को भूल नहीं सकता। अब हम सबको इरादा करना होगा कि जो दिल्ली दरबार ने 5 अगस्त को गैर संवैधानिक और गैर लोकतांत्रिक फैसला लिया हमें उसे वापस लेना होगा।’ उन्होंने कहा कि जो लोग बंद किए गए हैं, सभी को रिहा किया जाए। हमें पता है कि यह राह आसान नहीं होगी लेकिन हम संघर्ष करेंगे और यह राह आसान नहीं होगी। यह दिलचस्प है कि मुफ्ती के इस द्वारा जारी किए गए संदेश में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया औऱ वीडियो का बैकग्राउंड पूरी तरह से काला है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें