

‘पुलिस’ शब्द का मतलब माना जाता है कि लोगों की सुरक्षा में तैनात बल जो कि लोगों के झगड़े को निपटाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जानी जाती है, लेकिन बिहार के छपरा में यही पुलिस जब आपस मे भिड़े तो सीनियर ने अपने जूनियर को गोली मार दी। मामला छपरा के मशरक थाना की है जहां जमादार ने तैश में आकर होमगार्ड के एक जवान को गोली मार दी। जख्मी जवान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना शनिवार रात की है लेकिन चुकि मामला अपने ही विभाग का था तो पुलिस इसे रविवार की दोपहर तक मामले को दबाने में जुटी रही। मढौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मशरक थाने के जमादार हरेंद्र कुमार और होमगार्ड जवान अशोक कुमार देर रात गश्ती में निकले थे तभी किसी बात को लेकर उन दोनों का आपस में विवाद हुआ जिसके बाद जमादार हरेंद्र कुमार ने अपने सर्विस रिवाल्वर से अशोक कुमार को गोली मार दी। गोली अशोक कुमार के कंधे को छूते निकल गई जिसके कारण उनकी जान बच गई हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के बाद से आरोपी जमादार हरेंद्र कुमार फरार हो गया है जिसके खिलाफ मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है साथ ही आरोपी जमादार की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।