
हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का लक्ष्य

युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सड़कों की तस्वीर बदल दी है। पूरे बिहार में पिछले कुछ वर्षों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछाया गया है। अब आने वाले दिनों में हरगांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बिहार के भाई बहनों को काफी सहूलियत हो जाएगी। सेतु ने कहा कि यह घोषणा स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को 1985 किमी ग्रामीण सड़क को तथा 36 पुलों का उद्घाटन और 13200 करोड़ रुपए की लागत से 12255 किलोमीटर पथों का शिलान्यास कर यह साबित किया है कि वह जो बोलते हैं वह करते भी हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा 2015 विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि बिहार के हर गांव, हर घर को बिजली से रोशन किया जाएगा। यह काम पूरा हो चुका है। आज बिहार का हर घर हर गांव हर प्रखंड और पंचायत बिजली से रोशन है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने 2015 के अपने कार्यकाल की शुरुआत में सात निश्चय योजना के तहत राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं प्रभावित की जिनका लाभ आज शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी मिल रहा है। इनमे स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, हर घर-नल का जल, युवा पढ़े आगे बढ़े, स्वयं सहायता भत्ता जैसी योजनाएं प्रमुख हैं। इन योजनाओं से बिहार का हर तबका आज लाभान्वित हो रहा है। युवा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि अब मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा तो यह कार्य भी होगा और बिहार के गांव-गांव मुख्य सड़क से जुड़ेंगे।