
बिहार ब्रेकिंग-अमित पोद्दार-बेगूसराय

बेगूसराय के बखरी में अजीब स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब आक्रोशित व्यवसायियों को समझाने गए बीडीओ व सीओ को दुकानदारों ने सड़े हुए फल से हमला करते हुए खदेड़ दिया। दरअसल आक्रोशित दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की आड़ में प्रशासन लाठी चटकाने का मौका खोजते रहती है। दरअसल 19 अगस्त को जिलाधिकारी के लॉक डाउन को लेकर नए गाइडलाइंस के अनुसार फल व सब्जी की दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खुला रहना है। दुकानदारों ने एसडीएम अनिल कुमार पर आरोप लगाया कि मनमाने तरीक़े से एसडीएम ने उनके दुकान के आगे गाड़ी रोक पहले तो फल का कैरेट सड़क पर फेंक दिया बाद में गाली गलौज करते हुए उनके गार्ड ने लाठियों से मारना शुरू कर दिया। जिसमें पिता पुत्र घायल हो गये। इस घटना के बाद फल व्यवसायी आक्रोशित हो गए। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में दुकानदार इकठ्ठा होकर पुरानी दुर्गा मंदिर समीप चौक को जामकर प्रदर्शन करते हुए अनुमण्डल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर बखरी थाना के एसआई राजेश कुमार व सोहन राम लोगो को समझाने पहुंचे लेकिन लोगो ने उनकी बातो को दरकिनार कर दिया। करीब एक घंटे बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुँचे बीडीओ अमित पांडेय, सीओ कृष्णमोहन, उपप्रमुख अमित देव पर लोगो ने सड़े हए फल से वार करते हुए खदेड़ दिया। इससे नाराज दोनों पदाधिकारियों ने अधिक संख्या में बखरी थानाध्यक्ष से बल की तैनाती माँग की। कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अजित कुमार घटनास्थल पर जैसे ही दलबल के साथ पहुँचे तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम को मुक्त करते हुए फरार हो गये। मामले में बीडीओ अमित पांडेय ने बताया कि वे और सीओ कृष्णमोहन लोगो को समझाने पहुँचे थे कि अचानक लोगो ने उनके ऊपर सड़े हुए फल से हमला कर दिया। मामले में बखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ अमित पांडेय, सीओ कृष्णमोहन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे दर्जन भर लोगो की पहचान करते हुए पचास की संख्या में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गई है। दोषियों के ऊपर सख्त करवाई की जाएगी।